Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को लोन मिलना हुआ आसान, सक्षम योजना के नियमों में मिली ढील

Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं को लोन मिलना हुआ आसान, सक्षम योजना के नियमों में मिली ढील

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण की मुहिम काे गति देते हुए भूपेश बघेल सरकार ने गांव की महिलाओं को आसान शर्तों पर बैंक से लोन दिलाने की पहल की है. इसका मकसद गांव की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है. इसके लिए सरकार ने महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सक्षम योजना में ऋण दिलाने के लिए योजना के नियमों में ढील दी है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को ऋण देने की शर्तों में ढील दी, फोटो: साभार छग. सरकार   छत्तीसगढ़ सरकार ने ग्रामीण महिलाओं को ऋण देने की शर्तों में ढील दी, फोटो: साभार छग. सरकार
न‍िर्मल यादव
  • Raipur,
  • Oct 04, 2023,
  • Updated Oct 04, 2023, 12:15 PM IST

छत्तीसगढ़ सरकार की सक्षम योजना के तहत गांव की महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार परक कामों के लिए ऋण दिया जाता है. सरकार ने अब इस योजना के तहत महिलाओं के समूहों को अधिकतम 6 लाख रुपए तक का ऋण मुहैया कराने के लिए पात्रता की शर्तों में ढील दी है. जिससे गांव की महिलाएं समूह में काम करके स्वावलंबी बनने की ओर प्रेरित हो सके. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि सक्षम योजना के मानक में ढील देकर सरकार गांव की महिलाओं को सरकारी मदद से उद्यमिता की ओर प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 'छत्तीसगढ़ महिला कोष' के अंतर्गत चलाई जा रही योजनाओं के मानकों में संशोधन किया गया है.

परिवार के बजाय महिला की आय को बनाया मानक

महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बघेल ने हाल ही में महिला समूहों को 6 लाख रुपये तक का ऋण देने और इसके लिए ऋण लेने की पात्रता शर्तों को सरल बनाने की घोषणा की थी. इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए सक्षम योजना के अन्तर्गत ऋण लेने के लिए आवेदक महिला की वार्षिक आय को पात्रता का मानक बनाया है. इसके लिए अब तक परिवार की सालाना आय के आधार पर ऋण दिया जाता था.

ये भी पढ़ें, Mustard Varieties : ICAR-DRMR ने तैयार की सरसों की पांच बेहतरीन किस्में, जानें खूबियां और कितनी होगी पैदावार?

ऋण की सीमा भी बढ़ाई गई

संशोध‍ित मानकों के तहत छत्तीसगढ़ महिला कोष में शामिल ऋण योजनाओं के अन्तर्गत ऐसे महिला समूह, जिन्होंने पहली बार ऋण लेकर उसकी पूर्ण अदायगी कर दी है, उन्हें 04 लाख रुपये के स्थान पर अब अधिकतम 06 लाख रुपये का ऋण दिया जा सकेगा. इतना ही नहीं, 04 से 06 लाख रुपये तक के ऋण की अदायगी, महिला स्वयं सहायता समूहों से ऋण मिलने के 6 माह बाद 60 मासिक किश्तों में की जाएगी. इसमें पुनः ऋण की पात्रता का लाभ नियमित किश्त अदा करने वाले हितग्राहियों को ही दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें, Rice Export Ban: निर्यात पर बैन से दुनिया में कोहराम, अफ्रीका में 30 फीसद तक बढ़ गए चावल के दाम

गौरतलब है कि महिला कोष द्वारा ऋण योजना एवं सक्षम योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए मात्र 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाता है. मुख्यमंत्री बघेल ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भरता बनाने के उद्देश्य से महिला कोष का बजट चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 10 गुना बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये कर दिया है. इसके अलावा नवीन कौशल्या समृद्धि योजना के लिए भी 25 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

MORE NEWS

Read more!