Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होंगी चरण पादुका और सरस्वती साइकल वितरण योजना

Women Empowerment : छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होंगी चरण पादुका और सरस्वती साइकल वितरण योजना

छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं को वित्तीय स्वावलंबन देने के लिए शुरू की गई महतारी वंदन योजना की छठी किस्त जारी कर दी गई है. CM VD Sai ने इस योजना की 70 लाख लाभार्थी महिलाओं को जगदलपुर में लगातार छठी किस्त जारी की. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार दो अन्य पुरानी योजनाओं को शुरू करने का ऐलान भी किया.

छत्तीसगढ़ में जारी की गई महतारी वंदन योजना की छठी किस्तछत्तीसगढ़ में जारी की गई महतारी वंदन योजना की छठी किस्त
न‍िर्मल यादव
  • Raipur,
  • Aug 02, 2024,
  • Updated Aug 02, 2024, 7:24 PM IST

छत्तीसगढ़ में छह माह पहले हुए Assembly Election में भाजपा ने विवाहित महिलाओं को परिवार की गुजर बसर में सहारा बनने के लिए महतारी वंदन योजना शुरू करने का वादा किया था. इस चुनावी वादे से महिलाओं को लुभाने में कामयाब रही भाजपा की सरकार इस योजना को लागू कर पिछले 6 महीने से 70 लाख लाभार्थी महिलाओं को लगातार एक हजार रुपये प्रतिमाह दे रही है. सीएम साय ने इस योजना की छठी किस्त जारी करते हुए ऐलान किया कि Women Empowerment का अभियान जारी रखते हुए सरकार जल्द ही चरण पादुका और सरस्वती साइकिल वितरण योजना को फिर से शुरू करेगी. जगदलपुर में आयोजित समारोह में महतारी वंदन योजन की लाभार्थी महिलाओं ने सीएम साय को छठी किस्त पैसा मिलने का मेसेज, मोबाइल फ़ोन में दिखाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया.

गरीबों के लिए समर्पित सरकार

सीएम साय ने कहा कि महतारी वंदन योजना की Beneficiary Women अब अपने परिवार का भरण पोषण करने में अपनी भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने जगदलपुर कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार जल्द ही चरण पादुका वितरण योजना और सरस्वती सायकल योजना फिर से शुरू करने वाली है.

ये भी पढ़ें, छत्तीसगढ़ में Green Gold के रूप में तेंदूपत्ता भर रहा बस्तर के आदिवासियों की जिंदगी में खुशहाली के रंग

साय ने कहा कि रिमोट कंट्रोल से महज एक बटन दबाकर अब सरकार 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में किस्त का पैसा भेज सकती है. उनकी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है, इसीलिए अब किसी भी गरीब का पैसा बिचौलिए नहीं ले सकते हैं. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने महतारी वंदन योजना का पैसा उनके बैंक खाते में जमा होने के मेसेज की पुष्टि अपना मोबाइल फोन दिखा की.

तेंदूपत्ता बिक्री का मिलेगा बोनस

साय ने कहा कि पीएम मोदी की गांरटी के तहत गांव गरीब, किसान, महिला, युवा आदिवासी पिछड़े सभी वर्गों के विकास के लिए गरीब कल्याण योजनाएं चलायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कार्यभार संभालते ही कैबिनट की पहली बैठक में 18 लाख से अधिक आवासहीन परिवारों को पक्का मकान बनाने की स्वीकृति दी थी.

इसके अलावा तेंदूपत्ता तोड़ने वालों को फायदा पहुंचाने के लिए इस बार साढ़े पांच हजार रूपए मानक बोरा की दर से पत्ता खरीदी की गई है. उन्होंने कहा कि अब तेंदूपत्ता को बेचने के बाद होने वाले फायदे को भी बोनस के रूप में संग्राहकों को दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदने की गारंटी पूरी करते हुए 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की गई है. उन्होंने कहा कि मोदी की इस गारंटी के पूरे होने से छत्तीसगढ़ के किसानों को अच्छा फायदा हुआ है. मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के किसानों को 3716 करोड़ रुपए 2 साल के बकाया धान के बोनस के रूप में भी भुगतान कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें, Toxic River : छत्तीसगढ़ की शिवनाथ नदी जहरीले पानी से बनी मछलियों और मवेशियों की कब्रगाह

महिलाओं के समूहों को मिला 100 करोड़ का ऋण

इस मौके पर सीएम साय ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM के तहत बिहान योजना के अंतर्गत संकुल संगठन एवं महिला स्व-सहायता समूहों को लोन भी जारी किया. इस दौरान सीएम ने 3061 समूहों को 100 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया.

इसके अलावा नगर पालिक निगम प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये, दूसरी किस्त 20 हजार रुपये और तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. साय ने कहा कि उनकी सरकार मोदी की गारंटी के रूप में गरीब कल्याण के कामों को जारी रखेगी.

MORE NEWS

Read more!