बजट से पहले कृषि विशेषज्ञों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की. खबरों के मुताबिक, उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट में पीएम-किसान की किस्त की राशि को बढ़ाने की मांग की है. पीएम किसान की किस्त 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना करने का अनुरोध किया गया है. उन्होंने सभी सब्सिडी सीधे किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिये देने और बजट 2024 में कृषि अनुसंधान के लिए अतिरिक्त धनराशि की भी मांग की है.