कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने डीएपी खाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सुरजेवाला कहा कि हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में लाखों किसानों को सुबह 4 बजे से लाइनों में खाद के लिए खड़ा रहना पड़ता है. वहीं, किसानों को कहीं लाठीचार्ज का शिकार होना पड़ रहा है तो कहीं थानों में DAP खाद बांटी जा रही है. इसके अलावा कई जगहों पर किसान DAP खाद का एक बैग ब्लैक में 1900 रुपये पर लेने को मजबूर हैं.