नेता विपक्ष राहुल गांधी 22 जुलाई को दिल्ली में किसानों से मुलाकात करेंगे. इसकी जानकारी किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने दी. उन्होंने कहा कि 22 जुलाई को दिल्ली में किसानों की अहम बैठक होने जा रही है. इसमें एमएसपी कानून लाने के लिए देशभर से 200 किसान नेता शामिल होंगे. किसान नेता ने कहा कि जो सरकार भ्रम फैला रही है कि अगर MSP कानून गारंटी बनता है, तो लाखों करोड़ खर्च होंगे. ऐसे में हम बताएंगे कि एक पैसा खर्च नहीं होगा.