शंभू बॉर्डर खोलने को लेकर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. इस मामले में 22 जुलाई को सुनवाई होगी. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक सप्ताह में बॉर्डर खोलने के आदेश दिए थे, जिसकी मियाद आज खत्म हो रही थी. उससे पहले हरियाणा सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. क्योंकि किसानों ने एलान कर दिया है कि बॉर्डर खुलते ही वो दिल्ली कूच कर जाएंगे. जबकि हरियाणा सरकार किसी भी सूरत में नहीं चाहती कि ये किसान दिल्ली जाएं.