यूपी के श्रावस्ती में किसानों को BDO को ज्ञापन देने में देरी हुई तो किसानों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. भारतीय किसान यूनियन मासिक पंचायत कर अपनी 9 सूत्रीय मांग का ज्ञापन BDO को देना चाह रहे थे. लेकिन देरी होने के कारण सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी करने लगे. हालांकि पुलिस ने किसानों को समझाने की कोशिश की, लेकिन किसानों ने एक ना मानी. सुनिए किसान का क्या कुछ कहना है.