उत्तराखंड किसान मोर्चा के बैनर तले 36 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरिद्वार कलेक्ट्रेट पहुंचकर महापंचायत की. किसानों का कहना है कि रूड़की में कोई सुनवाई नहीं हुई. अब वो अपनी मांगों को लेकर देहरादून जाएंगे. अगर वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो किसानों ने दिल्ली जाने की धमकी दे डाली. दरअसल ये किसान चीनी मिल पर 110 करोड़ रुपए के भुगतान की मांग कर रहे हैं.