संसद में लगातार विपक्ष किसानों के मुद्दे उठा रहा है. रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भी किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि दिल्ली के चारों तरफ 1 साल तक किसान बैठे रहे. उनके शव दिल्ली से गांव लौटे. लेकिन सरकार ने सहानुभूति के दो शब्द तक नहीं बोले. साथ ही इसे सरकार का अहंकारी चेहरा बताया.