अब बाजार से नहीं खरीदना होगा आम, घर के गमले में ही लगा लें इस वैराइटी के पौधे

फोटो गैलरी

अब बाजार से नहीं खरीदना होगा आम, घर के गमले में ही लगा लें इस वैराइटी के पौधे

  • 1/7

गर्मी का मौसम आते ही मार्केट में मीठे और रसीले आमों की मांग बढ़ जाती है. आम में कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपको अपने घर के आंगन या टैरेस में आम का पौधा लगाने से भी मिल जाएंगे. ऐसे में अगर आप भी साल भर रसीले और ताजे आम का आनंद लेना चाहते हैं, तो यहां घर के गमले के लिए आम की बेस्ट वैरायटी कौन सी है.

  • 2/7

चूंकि, आम पौष्टिक और स्वादिष्ट होता है, इसलिए गर्मियों में यह फल ज्यादातर लोगों के डाइट का हिस्सा  होता है.  हालांकि, डिमांड के चलते आम बहुत महंगे होते हैं ऐसे में अगर आपकी भी इच्छा है कि आपके बगीचे में या गमले में आम का पौधा हो, जो फलों से लदा हो, तो हम आपको पौधा लगाने का सही तरीका बताएंगे.

  • 3/7

अपने गमले के लिए आपको ऐसी वैरायटी का पौधा लेना चाहिए जिसकी हाइट 3 से 5 फीट हो. बात अगर आम की वैरायटी की करें, तो इसमें आम्रपाली, मलिका, नीलम और सदाबहार को चुनना अच्छा है. यह कम स्पेस में पूरे साल फलों का अच्छा उत्पादन करते हैं. आम की ये वैरायटी गमले में आसानी से लग जाती हैं और खूब फल देते हैं.  
 

  • 4/7

अब आपको शेप पर ध्यान देना है कि आप जिस भी वैरायटी का पौधा चुनें, उसका आकार बड़े पेड़ जैसा होना चाहिए. बड़े पेड़ में सिंगल तना होता है, जिसमें से कई ब्रांच निकली होती हैं. इस तरह की शेप वाला पौधा आपके गमले में अच्छी तरह से ग्रो हो जाएगा. कभी भी ऐसा पौधा ना खरीदें , जिसका तना 4 से 5 फीट हो, और उस पर पत्ते लगे हो.
 

  • 5/7

अब आपको ये देखना है कि प्लांट में नई ग्रोथ है या नहीं. अगर नई ग्रोथ है तो इसका मतलब है कि प्लांट हेल्दी  है. इसके अलावा ये देखें कि प्लांट को किसी तरह की बीमारी तो नहीं है. यह जानने के लिए इसकी पत्तियों को ठीक से चेक करें. अगर पत्तों में किसी प्रकार का स्पॉट या फंगस दिखती है, तो आपको इसे तुरंत हटा देना चाहिए.

  • 6/7

इसके बाद जिस गमले में आम का पौधा लगा रहे हैं उस गमले के मिट्टी में नीम की खली मिलाना अच्छा होता है. यह पौधों लिए जरूरी पोषक तत्व उपलब्ध कराने के साथ ही पौधों के लिए नेचुरल पेस्टीसाइड का भी काम करता है. नीम की खली डालने पौधों को फंगस लगने से बचाया जा सकता है और इसमें चीटियां भी नहीं आती हैं.  
 

  • 7/7

पौधे को गमले में सेट करने के दौरान इसकी रूट बॉल को तोड़े नहीं क्योंकि पौधे के साथ आने वाली मिट्टी काफी चिकनी और वजनदार होती है. इसे ठीक से हैंडल न किया जाए, तो यह आसानी से टूट जाती है. इसका असर जड़ों पर भी पड़ता है. जिससे आपका पौधा खराब हो सकता है.

Latest Photo