उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पटना शहर के राजीव नगर चौक पर आयोजित जनसभा में तेजस्वी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव को महात्मा गांधी का तीन बंदर बता दिया. उन्होंने कहा कि उनके तीन बंदर यह संदेश देते थे कि बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और गलत मत बोलो. लेकिन यह तीन बंदर गलत बोलते हैं, गलत सुनते हैं और गलत देखते हैं.