देशभर के मौसम को लेकर बड़ी खबर. दिल्ली समेत उत्तर भारत के बड़े इलाके में अगले दो दिनों में जोरदार बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि तीन मौसमी सिस्टम के मिलने से भारी बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली में बादल छाए रहने, भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.