कहने के लिए केला बड़ा कॉमन का फल है लेकिन सेहत के लिए ये सबसे अच्छा फल है. अपनी खबूियों के दम पर ये ऑलराउंडर फल माना जाता है. विटामिन, मिनरल, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर केले और इसकी खेती के बारे में कई ऐसी रोचक बातें है जो शायद आप ना जानते हों. सबसे ज्यादा केले निर्यात करने वाली कंपनी Tridentagro के CEO ने खुद दी केले की खेती के बारे में ये खास जानकारी.