अखिलेश यादव के 40 हजार वाले वादे पर महिलाओं की प्रतिक्रिया, कही ये बातें
किसान तक
Noida,
Dec 14, 2025,
Updated Dec 14, 2025, 3:53 PM IST
एजेंडा आजतक कार्यक्रम में अखिलेश यादव के महिलाओं को 40 हजार रुपये देने के वादे पर झांसी की महिलाओं ने असहमति जताई. महिलाओं ने कहा कि रोजगार की बात ज्यादा भरोसेमंद होती. उनका आरोप है कि पहले भी सपा सरकार से उन्हें संतोषजनक लाभ नहीं मिला.