महाराष्ट्र में सूखाग्रस्त जिले के रूप में पहचाने जाने वाले बीड की मिट्टी से 'सोना' कैसे उगाया जाता है, यह आष्टी तालुका की एक महिला किसान ने कर दिखाया है. कानडी खुर्द मेहकरी गांव की रहने वाली मंदाकिनी नानासाहेब गव्हाणे ने पारंपरिक खेती का रास्ता छोड़कर जैविक (Organic) कद्दू (डांगर भोपला) की सफल खेती की है..