पिछले कुछ सालों से देश में पशुपालन का काम तेजी से बढ़ा है. हमने ऐसे भी लोग देखे हैं जहां लोग लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर डेयरी फार्मिंग से जुड़ रहे हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं. आप भी डेयरी फार्मिंग का प्लान बना रहे हैं तो गायों की उन्नत नस्लों में शामिल साहिवाल गाय पाल सकते हैं. इस गाय से जुड़ी विशेषता और इसकी खासियत बताने के लिए हम पहुंचे गाजियाबाद की हेता गौशाला में जहां सैकड़ों की संख्या में साहिवाल गायें पाली जाती हैं. इस वीडियों में जानते हैं कि ये गाय डेयरी के लिए कितनी फायदेमंद है.