रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई जोरशोर से चल रही है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बुवाई से पहले किसान दो बातों का ध्यान रखें. अच्छी किस्मों का चुनाव करें और बीज प्रमाणित सोर्स से ही खरीदें. किस्मों की बात चली है तो एचडी (हाई ब्रीड दिल्ली) 3226 का जिक्र जरूर होगा. यह किस्म किसानों के लिए दो वजहों से फायदेमंद है. पहला यह कि इसमें ग्लूटेन स्ट्रांग है और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा है. दूसरे पैदावार बहुत अच्छी है.