उत्तर प्रदेश देश के भीतर सर्वाधिक गेहूं उत्पादन करने वाला राज्य है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते इस बार गेहूं उत्पादक किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. गेहूं की फसल जब प्रदेश में तैयार हुई तो उसी दौरान बेमौसम बारिश की वजह से फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी गेहूं के किसानों की फसल बारिश और ओले के चलते लेट गई थी, जिसके कारण फसल के दाने कमजोर और काले पड़ गए हैं. गेहूं की बालियां काली हो गई थी और इन दानों में फंगस लग चुका है जिसके कारण यह फसल बीच के काबिल नहीं रह गए हैं . ऐसे में इनके खरीदार भी नहीं रह गए हैं. अब किसानों के सामने समस्या है कि इस तरह के गेहूं को वह क्या करें . हालांकि कृषि विभाग ने पहले ही गेहूं खरीद में किसानों को पतले दाने और नमी को लेकर भी छूट दे रखी है.