राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 जब दोबारा शुरू हुई, प्रश्नकाल के तहत एक सवाल का कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जवाब दे रहे थे. विकसित कृषि संकल्प अभियान से जुड़े सवाल पर शिवराज अपना जवाब भी पूरा नहीं कर पाए थे, कि हंगामे के कारण आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने सदन की कार्यवाही सोमवार, दिनांक 28 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.