देशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जहाँ एक ओर PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त किसानों के खातों में आने वाली है, वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला लिया है. 31 जुलाई को भारत सरकार ने PM किसान संपदा योजना के लिए 1,920 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि समेत कुल 6,520 करोड़ रुपए के बजट को मंज़ूरी दे दी है. जिसका सीधा फायदा देश के किसानों को मिलेगा. आइए इस वीडियो में जानते हैं, क्या है ये योजना और इसका फायदा किसानों को कैसे मिलेगा?