मौसम को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. ला नीना के पूर्वानुमान को लेकर मौसम एजेंसियों के बीच तालमेल बैठता नहीं दिख रहा है. दरअसल, अमेरिका की मौसम एजेंसी यानी NOAA के क्लाइमेट प्रेडिक्शन सेंटर का दावा है कि ला नीना की स्थिति विकसित हो चुकी है. लेकिन भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD और दूसरी वैश्विक एजेंसियां इससे इत्तेफाक नहीं रखतीं. IMD का कहना है कि अभी एल नीनो–सदर्न ऑसिलेशन की न्यूट्रल स्थिति बनी हुई है और ला नीना आने वाले महीनों में विकसित होगा.