देशभर में बारिश को दौर जारी है..इसी बीच नवादा में मूसलधार बारिश के कारण बिस्कोमान गोदाम में एक से डेढ़ फीट तक पानी घुस गया है. इस जलभराव से किसानों के लिए रखा गया उर्वरक भीग कर खराब हो गया है. गोदाम के सह प्रबंधक सौरभ कुमार ने बताया कि रात से लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से गोदाम परिसर में पानी भर गया है. बारिश का पानी उर्वरक के बोरों तक पहुंच गया है, जिससे वो अब खेती के लायक नहीं रह गया है...सुनिए इसको लेकर सह प्रबंधक सौरभ कुमार ने और क्या बताया.