हरियाणा के करनाल में धान की फसल पर फिजी वायरस का संकट मंडरा रहा है. करनाल समेत कई जिलों में वायरस की रिपोर्ट कृषि विभाग तक पहुँची है, अब तक करनाल में साढ़े पांच सौ एकड़ में फिजी वायरस का प्रकाश देखने को मिला. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. कृषि विभाग की टीमें किसानों से लगातार संपर्क में हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें.