धौलपुर क्षेत्र के ग्रामीण कई सालों से नदी पार करने में जान जोखिम में डाल रहे थे.बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल, मरीजों को अस्पताल ले जाना चुनौती और रोज़मर्रा की जिंदगी ठप थी.लेकिन इस बार ग्रामीणों ने इंतज़ार नहीं किया, और जेसीबी और ट्रैक्टर लाए, आपस में चंदा किया… और खुद ही बना दी अस्थाई रपट!