सर्दियों के सीजन में बाजार में हरी सब्जियों की सबसे ज्यादा भरमार होती है. इन दिनों किसी भी सब्जी मंडी में पालक, मूली, मेथी, बैगन जैसी सब्जियों की भरमार देखने को मिल रही है. लखनऊ की दुबग्गा मंडी में भी ऐसा ही हाल है. यह लखनऊ जिले की सबसे बड़ी मंडी है जहां पर पूरे जिले से किसान अपनी सब्जियों को लेकर पहुंचते हैं. यहां की सब्जी मंडी का जब हाल किसान तक ने जाना तो किसान काफी मायूस थे. किसानों का कहना था कि मूली 1 रुपये के भाव में बिक रही है. यही हाल मेथी और पालक का भी है जिनका भाव भी 2 प्रति किलो तक है.