कर्नाटक के कई जिलों में खाद संकट की खबरें आ रही हैं. यहां किसानों की लंबी-लंबी लाइनें देखी जा रही हैं. यूरिया की भारी कमी से किसान परेशान हैं और सैकड़ों किसान अपनी फसलों के लिए खाद पाने के लिए सहकारी समितियों के बाहर रात भर डेरा डाले हुए हैं. किसान दिन रात लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे हैं. कोप्पल जिले में किसान अपनी बारी का इंतजार करने के लिए घंटों लाइनों में खड़े हो रहे हैं.