‘किसान तक’ का ‘किसान कारवां’ 31 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुमथल गांव पहुंचा. 75 जिलों की इस कवरेज में यह दूसरा जिला रहा, जहां सैकड़ों किसानों ने यूपी सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल की. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को चार चरणों में आयोजित किया गया. पहले चरण में केवीके संभल की कृषि वैज्ञानिक (बागवानी) डॉ. ज्योति स्वरूप ने किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ सेकेंडरी आय के तरीकों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नकदी फसलों और विदेशी फसलों, विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी सहित फलदार फसलों की खेती पर विस्तार से चर्चा की.