Manrega Dam In UP: यूपी के जौनपुर में मनरेगा के माध्यम से नदियों में मिलने वाले बड़े नालों पर बांध बनाए गए हैं. इन बांध के माध्यम से जब बारिश का पानी नहीं होता है तो इन नालों में भरपूर पानी की मात्रा बनी रहती है जिससे किसानों को सिंचाई की सुविधा के साथ-साथ पशुपालकों के लिए पानी भी पूरे वर्ष मिलता है. इससे किसानों को बड़ी राहत मिल रही है. बीते जुलाई- अगस्त महीने में जब बारिश नहीं हो रही थी उसे दौरान भी इन बांध की मदद से किसानों की सूखती फसलों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध था.