भारतीय किसान यूनियन ने संगम नगरी प्रयागराज में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व एक अनूठे अंदाज में मनाया. किसान यूनियन की ओर से ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. इस दौरान किसानों ने अपने क्षेत्रीय और जमीनी मुद्दों को लेकर जोरदार हुंकार भरी. कार्यक्रम के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर डीएम आवास का घेराव भी किया. किसान किन-किन समस्याओं को लेकर आवाज उठा रहे हैं, आइए इस वीडियो में विस्तार से देखते हैं.