विदर्भ के अमरावती में हुई मूसलाधार बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में मुसीबत भी खड़ी कर दी. हालाकि किसानों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है. सोयाबीन, कपास और अन्य फसलें सूखने की कगार पर थीं, लेकिन समय पर आई बारिश ने खेतों को जीवनदान दे दिया. लेकिन यही बारिश शहर के नागरिकों के लिए आफत बन गई. अमरावती के राजापेठ अंडरपास में घुटनों से ऊपर तक पानी भर गया. सुबह स्कूल और ऑफिस के समय में बाइक सवारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.