टमाटर के दाम ऊंचे, फिर भी किसान परेशान! हिमाचल प्रदेश के सोलन में ऐसा क्यों?
किसान तक
Noida,
Aug 11, 2025,
Updated Aug 11, 2025, 6:35 PM IST
हिमाचल के सोलन का टमाटर देशभर में मशहूर है. इस साल बारिश ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है किसानों के मुताबिक 45 से 50 फीसदी फसल तबाह हो गई है। ऐसे में टमाटर के अच्छे दाम मिलने के बाबजूद किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा.