कहते हैं कि अगर आपके इरादे मजबूत हों और काम करने की ईमानदारी हो तो कुछ भी असंभव नहीं होता है. मुंबई के 26 साल के यंग बिजनेसमैन प्रितेश मिश्री ने गजब का कारनामा कर दिखाया है. आपको बता दें कि उन्होंने टमाटर के वेस्ट से एक अनोखा और टिकाऊ विकल्प खोज निकाला है. उनकी द बायो कंपनी (TBC) ने ऐसा बायोलेदर तैयार किया है. जो पूरी तरह वीगन, बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण के लिहाज से भी काफी बेहतर है, आइए जान लेते हैं कि प्रीतेश ने टमाटर से जूते बनने के पीछे की क्या कहानी बताई.