पद्मश्री से सम्मानित किसान रामचरण वर्मा उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के रहने वाले हैं उन्होंने केले की खेती के क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है जिसके चलते आज पूरे उत्तर प्रदेश में केले की खेती 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में हो रही है. उनके केले की खेती को लेकर किए गए कार्यों से 30,000 से ज्यादा किसानों को भी फायदा हुआ है. खेती में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया. 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह है. इस दिन देशभर से 3000 से ज्यादा विशेष अतिथियों को निमंत्रित भेजा गया है. वही उत्तर प्रदेश से पद्मश्री से सम्मानित किसान राम सरण वर्मा को भी 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का निमंत्रण मिला है.