उत्तर प्रदेश में खाद की कीमत और उपलब्धता को लेकर किसान परेशान हैं. कई जिलों में किसानों को सुबह से ही लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है. बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. किसानों का कहना है कि दिनभर इंतजार के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ता है और अगले दिन फिर लाइन लगानी पड़ती है. वहीं, सरकारी दावे लगातार यह कहते हैं कि खाद की पर्याप्त उपलब्धता है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट नजर आ रही है.