देश में लहसुन (Garlic Price) का सबसे ज्यादा उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है. वर्ष 2022 में लहसुन का इतना ज्यादा उत्पादन हुआ कि कीमतें 10 रुपये प्रति किलो तक आ पहुंची. ऐसे में किसानों को घाटे में अपनी फसल बेचना पड़ा . इस बार लहसुन की खेती के क्षेत्रफल में कमी आई है जिसके चलते मंडियों में लहसुन का भाव (Garlic Price) 100 रुपये तक पहुंच चुका है जबकि लहसुन का उत्पादन फरवरी और मार्च में हुआ है तब यह हाल है आगे मंडी के जानकारों का मानना है कि कीमतें 200 रुपये तक भी पहुंच सकती हैं.