केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज संसद में अपना बयान दिया. उन्होंने फसल बीमा योजना से लेकर फसलों की एमएसपी तक पर बात की. उन्होंने यह भी बताया कि किरायेदार किसानों को भी केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देने की कोशिश की जा रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों की आय बढ़ाने का अभियान निरंतर जारी है.