बिहार के धान किसानों के लिए तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है. धान के MSP पर तेजस्वी ने अतिरिक्त बोनस देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो धान के MSP पर 300 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देंगे. इसी तरह गेहूं किसानों के लिए भी तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया. तेजस्वी ने कहा कि गेहूं खरीद पर MSP के अतिरिक्त 400 रुपए बोनस दिया जाएगा. इस दौरान महिलाओं के लिए भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा चुनावी वादा किया है.