बिहार की राजधानी पटना की मेट्रो को अब महिला शक्ति दिशा दे रही है. पटना की रहने वाली स्वाति मौर्य बनी हैं पटना मेट्रो की पहली महिला लोको पायलट. दिल्ली मेट्रो से करीब 15 साल के अनुभव के बाद अपने ही शहर में मेट्रो चलाना उनके लिए गर्व और भावनाओं का संगम है.