हरियाणा के करनाल जिले में किसानों का आक्रोश सड़कों पर साफ नज़र आया. बड़ी संख्या में किसानों ने सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जिला सचिवालय की ओर कूच किया. वीडियो में आप देख सकते है किासनों के हाथों में तख्तियाँ, नारों की गूंज और चेहरे पर नाराज़गी..दरअसल किसानों का कहना है कि फिजी वायरस के चलते उनकी धान की फसल बर्बाद हो गई है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.