बिहार में इन दिनों भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है.इसी बीच 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की भी शुरुआत हुई है. लेकिन महाअभियान शुरू होने के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा अमीन और कानूनगो कार्मिक हड़ताल पर चले गए. 30 अगस्त तक हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मियों को काम पर लौटने के लिए विभाग ने आदेश जारी किया. राजस्व महाअभियान के तहत अब तक 45 प्रतिशत जमाबंदियां लोगों के घर तक बांटी जा चुकी हैं. वहीं शिविर में एक लाख से अधिक आवेदन जमा.