संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आह्वान पर आज हरियाणा के करनाल में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया. किसान बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर तिरंगा रैली के रूप में जिला सचिवालय पहुंचे. और किसानों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. किसानों ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी, पुराने आंदोलन में दर्ज मुकदमों की वापसी, और बिजली बिलों में राहत जैसी कई प्रमुख मांगें शामिल थीं.