बिहार में इन दिनों भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है.इसी बीच 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान की भी शुरुआत हुई है. लेकिन महाअभियान शुरू होने के साथ ही राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संविदा अमीन और कानूनगो कार्मिक हड़ताल पर चले गए. बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए दो दिनों में 256 संविदा कर्मियों की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी. विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में भूमि सर्वेक्षण सहित राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है.