किसानों के लिए बनी खास लैब, NTH में जांची जाएगी खाद की क्वालिटी
किसान तक
Noida,
Sep 12, 2025,
Updated Sep 12, 2025, 4:18 PM IST
किसानों को क्वालिटी खाद उपलब्ध कराने के लिए गाज़ियाबाद स्थित नेशनल टेस्ट हाउस (NTH) में एक खास लैब की स्थापना की गई है. इस लैब में उर्वरकों की शुद्धता और मानकों की जांच की जाएगी, ताकि किसानों तक सिर्फ सुरक्षित और प्रभावी खाद ही पहुंच सके.