बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है. बोचहा प्रखंड के ककराचक गांव की ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी को राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. यह सम्मान न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व की बात है. देवकी देवी और उनके पति सुनील कुमार को 26 जनवरी को दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. सरकार ने उनके लिए एयर इंडिया की फ्लाइट की सुविधा भी सुनिश्चित की है. खास बात यह है कि सुनील कुमार पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करेंगे.