संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बहुत बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. कई किसान संगठन, सेंट्रल ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर SKM ने इस प्रदर्शन की तैयारी की है. बता दें कि 26 नवंबर को किसानों के दिल्ली मार्च के पांच साल पूरे होने जा रहे हैं और इसी मौके पर पूरे देश में SKM फिर से विरोध प्रदर्शन तेज करने वाला है. संयुक्त किसान मोर्चा किसानों से किए गए अधूरे वादों को पूरा करने की मांग करेंगे.