मध्य प्रदेश के सिलवानी विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंचाई से वंचित किसानों के लिए बड़े ऐलान किए. उन्होंने कहा कि सिलवानी में हम मनरेगा और वाटरशेड योजना के अंतर्गत जल संरचनाएं बनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने सिलवानी के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कई सड़कों की भी स्वीकृति देने का ऐलान किया.