मध्यप्रदेश के सतना में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसलिए काले झंडे दिखाए क्योंकि प्रदेश में गंभीर खाद संकट की शिकायत हर तरफ से आ रही है. खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री और स्थानीय कांग्रेस के नेताओं के बीच बहस भी हुई. कृषि मंत्री ने कहा, उर्वरक मंत्रालय लगातार राज्यों की मांग के हिसाब से खाद की आपूर्ति कर रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि खाद की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.