भारत सरकार ने दलहन किसानों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए तुअर, उड़द और मसूर की 100% MSP पर खरीद को मंजूरी दे दी है. शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि अब किसानों की पूरी दलहन उपज सरकार खरीदेगी. कर्नाटक को तुअर खरीद की हरी झंडी मिल चुकी है, जिससे किसानों को अब बिक्री की चिंता नहीं रहेगी.