केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सद्गुरु और ‘कावेरी कॉलिंग’ अभियान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि यह अभियान सफल हो रहा है और भारत सरकार ट्री बेस्ड एग्रीकल्चर पर गंभीरता से विचार करेगी. शिवराज ने बताया कि वे पिछले पांच सालों से रोज एक पेड़ लगा रहे हैं और सद्गुरु का संदेश है कि बेटी-बेटा होने पर पेड़ जरूर लगाना चाहिए.