केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातक (B.Sc. Agriculture) प्रवेश की व्यवस्था में अहम बदलाव की घोषणा की है. अब 20% सीटें अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा (ICAR परीक्षा) के माध्यम से भरी जाएंगी. इसके साथ ही “एक देश‑एक कृषि‑एक टीम” की भावना के अनुरूप 12वीं के विविध विषय समूह (बायोलॉजी, रसायन, भौतिकी, गणित या कृषि) को समान प्रवेश पात्रता मानदंड माना जाएगा.